उप विकास आयुक्त ने जिले से 12/09/2023 को कुल 46 प्रशिक्षणार्थियों को हरी झंडी दिखाकर कौशल प्रशिक्षण हेतु रवाना किया ddc

उप विकास आयुक्त ने जिले से 12/09/2023 को कुल 46 प्रशिक्षणार्थियों को हरी झंडी दिखाकर कौशल प्रशिक्षण हेतु रवाना किया
उप  विकास आयुक्त श्री राजेश  कुमार रॉय 2/08/2023 को 67 कैंडिडेट,12/08/2023 को 34 कैंडिडेट  21/08/2023 कुल 65 कैंडिडेट  तथा मंगलवार 12/09/2023 को 46 कैंडिडेट को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल अभी तक 212 कैंडिडेट  प्रशिक्षणार्थियों को समाहरणालय परिसर से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया जिस में ट्रेनिंग प्रदाता एल एन जे स्किल में -8, आईडी टच में -9, शशि एक्सपोर्ट में 9 प्लांट में 5 , रस्टोगी एजुकेसन सोसायटी में 14 अथवा भगवान महावीर में 1 प्रशिक्षणार्थी को भेजा गया।सभी प्रशिक्षणार्थी रांची व रायपुर  तथा राजनांदगांव में स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.इन्हें विभिन्न ट्रेड जैसे सिलाई, सहायक नर्स,इलेक्ट्रीशियन,तथा पैकर आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि प्रशिक्षणार्थी ट्रेनिंग लेकर अपना स्वरोजगार कर सकें साथ ही संबंधित रोजगार में कुशल होकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें.इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री रॉय ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही.उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात आप सभी अपने क्षेत्र के कार्यकुशल हो जायेंगे जिससे आपको रोजगार प्राप्त करने में सहूलियत प्रदान होगी।मौके पर ,जेएसएलपीएस के जिला समन्वयक संयोग संगम पांडे ,स्टेट हेड मयंक त्रिपाठी मोबिलाइजर्स, जेआरपी दीदी सी आरपीइपी दीदी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa