मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मिथिलेश कुमार ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या आज उत्सव गार्डेन नवादा मोड़ गढ़वा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार, श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति में स्कुली बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का माननीय मंत्री संग उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ हीं माननीय मंत्री का स्वागत संबोधन उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया। कार्यक्रम में माननीय मंत्री ने संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस को लेकर अग्रिम शुभकामनाएं दिया एवं कहा कि वैश्विक महामारी कोविड के कारण हम अपने राष्ट्रीय त्यौहारों को भी वृहद स्तर पर नही मना पा रहे थे परंतु जैसे जैसे कोविड का प्रकोप कम होता गया हम सभी अपने राष्ट्रीय त्यौहारों को वृहद स्तर पर मना पा रहे है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर सांस्कृतिक किया जा रहा है।*
*संस्कृतिक कार्यक्रम में गढ़वा जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह के पूर्व संध्या पर एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। इनमें मुख्य रूप से ज्ञान निकेतन एवं बीएन्टी संत मैरी विद्यालय के बच्चों द्वारा देशभक्ति वन्दे मातरम समेत अन्य गीत प्रस्तुत किया गया। एएसडी स्कूल के छोटी बच्चियों द्वारा देश भक्ति गीत ऐ वतन मेरे वतन, जय हो गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियों द्वारा देवा श्री गणेशा देवा समेत अन्य देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। ज्ञान निकेतन स्कूल बेलचम्पा के बच्चों द्वारा विभिन्न देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय गायक उमेश विश्वकर्मा एवं उनकी टीम द्वारा भारत का रहने वाला हूँ गीत बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया गया। गायिका कृति कुमारी द्वारा ऐ मेरे वतन के लोगों गीत प्रस्तुत किया गया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय द्वारा देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। गायक बसंत राम एवं सोनू कुमार द्वारा देशभक्ति गीत संदेशे आते है हमे तड़पाते है गीत प्रस्तुत किया गया। गायक दया शंकर गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे देशभक्ति गीत बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया गया। ब्यूरो चीफ अखबार आजाद सिपाही विजय प्रताप देव द्वारा देशभक्ति गीत देखो वीर जवानों गीत गाया गया। कार्यक्रम में संगीत कलां महाविद्यालय गढ़वा की ओर से पूरे टीम द्वारा ऐ वतन तेरे लिए देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। वहीं कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय द्वारा भी हम उस देश के वासी है जिस देश में गंगा बहती है समेत अन्य गीत प्रस्तुत किया गया। जिसे लोगों ने सराहा एवं लुत्फ उठाया।*
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत करने वाले कलाकारों एवं स्कुली बच्चों को ट्रॉफी एवं प्रशस्तिपत्र देकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। इनमें नृत्य में तीसरा स्थान कस्तूरबा गांधी विद्यालय मेराल, दूसरा स्थान बीएस केडी पब्लिक स्कूल एवं प्रथम कस्तूरबा गांधी विद्यालय गढ़वा ने प्राप्त किया। वहीं गीत में प्रथम स्थान ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल गढ़वा, द्वितीय बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा एवं तृतीय स्थान बीएन्टी संत मैरी स्कूल गढ़वा ने प्राप्त किया। गायिका कृति कुमारी को बेस्ट सिंगर ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी गेस्ट सिंगर, वाद्य यंत्र वादकों एवं कलाकारों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच का संचालन पुनम श्री द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमर सिंह, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, स्थानीय जन प्रतिनिधि, स्कुली बच्चें, अभिभावक, आम नागरिक अन्य मौजूद थे।