नुक्कड़ नाटक,गीत व संगीत के माध्यम से देकर किसानों को किया गया जागरूक nukkad

नुक्कड़ नाटक,गीत व संगीत के माध्यम से देकर किसानों को किया गया जागरूक 
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड के नरही पंचायत के जासा ग्राम व कुम्बा खुर्द पंचायत भवन पर दलित विकास मंच द्वारा आत्मा के तत्वाधान में संचालित योजनाओं की जानकारी नुक्कड़ नाटक,गीत व संगीत के माध्यम से देकर किसानों को जागरूक किया गया प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक विजय कुमार यादव ने किसानों को मृदा जांच,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,केसीसी,ऋण माफी योजना,उद्यान विभाग ,श्री अन्न की जानकारी विस्तार से दिया गया.उन्होंने श्री अन्न को बढ़ावा पर बल देते हुये धान ,गेहूं के अलावा किसानों को दलहन,तिलहन,सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने पर भी बल दिया।
कार्यक्रम में नरही के किसान मित्र परशु राम,कुम्बा खुर्द के किसान मित्र दिलीप पटेल,एग्री क्लिनिक सेंटर के क्षेत्र समन्वयक बलदेव खलखो,पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र राम,सुरेन्द्र उरांव,राजकुमार, दारा सिंह, अनुज पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे नुक्कड़ नाटक का संचालन दलित विकास मंच के अरुण पांडेय ने किया

Latest News

टेबल टेनिस का दस दिवसीय समर कैंप शुरू Garhwa