दो पत्नी के पति फांसी लगाकर किया आत्महत्या प्रशासन ने पेड़ से उतारा शव news

बारवाडीह से सोनू कुमार की रिपोर्ट

दो पत्नी के पति फांसी लगाकर किया आत्महत्या प्रशासन ने पेड़ से उतारा शव
लातेहार : बरवाडीह प्रखंड के थाना छिपादोहर क्षेत्र अंतर्गत पंचायत-केड़ के ग्राम गाड़ी टोला - गोडियारी स्वर्गीय पातो भुईयां के पुत्र मुन्ना भुईयां उम्र 30 वर्ष आज रात्रि शाम घर के एक किलोमीटर खुदगाड़ी पहाड़ के सीधा के पेड़ में अपने ही गमछा से फांसी लगाकर किया  आत्महत्या, तस पहचान मुन्ना घर पर नहीं आने पर मृतक मुन्ना के मां और उसके दोनों पत्नी खोजने के लिए निकले तभी परिजनों ने खुदगाड़ी पहाड़ में सीधा के पेड़ पर अपना ही गमछा से फांसी लगाया हुआ पाया, इसके बाद परिजनों ने छिपादोहर थाना प्रशासन को सूचना किए, छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थल को निरीक्षण करते हुए शव को किये बरामद, परिजनों और ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को बताएं कि घर का आर्थिक स्थिति कमजोर और दो पत्नी को पालन पोषण करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, इसी के वजह से मानसिक टेंशन के कारण मुन्ना भुईयां ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। यही शंका जताई जा रही है, छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने प्रशासनिक प्रक्रिया करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda