साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कांडी-मोखापी मोड़ मुख्य सड़क सोमवार को पूरे दिन बाधित रहा। उक्त सड़क स्थित चोरांटी नदी पर निर्माणाधीन पुल के बगल से बना डायवर्सन में छड़ लदा बड़ा ट्रक फंसा रहा। इस डायवर्सन का निर्माण दो फिट व्यास का ह्यूम पाइप देकर बनाया गया था। बगल व ऊपर से बालू दिया हुआ था। डायवर्सन की कम चौड़ाई व बेहद कमजोर होने से छड़ से लदा भारी ट्रक बालू में धंस गया। गनिमत तो यह रही कि दुर्घटना होने से ट्रक बाल बाल बच गया। उक्त ट्रक गिरिडीह से छड़ लेकर कांडी आ रहा था। बाद में छड़ को ट्रक से उतार कर ट्रेक्टर के माध्यम से दुकान तक भेजा गया। जेसीबी के माध्यम से ट्रक को निकालने का प्रयास जारी था। विदित हो कि इससे पूर्व भी उक्त डायवर्सन बारिश के तेज पानी के बहाव में दो बार बह चुका है। दोनों बार डायवर्सन बहने से पूरे सप्ताह भर उक्त सड़क पर आवागमन बंद था, जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पुल निर्माण के संवेदक द्वारा डायवर्सन का निर्माण बहुत ही कम चौड़ा और कमजोर किया गया है। इसके कारण अभी तक उक्त सड़क तीन बार अवरुद्ध रहा।