विशुनपुरा
मुख्यालय के पोखरा चौक स्थित हनुमान मंदिर में नागपंचमी पर मंदिर कमिटी के द्वारा नाग देवता का पूजा किया गया.
जहां सैकड़ो महिला, पुरुष श्रद्धालुओ ने नाग देव पर दूध, लावा, फल, फूल से पूजा अर्चना कर अपने परिवार की खुशहाली के लिए मनोकामना किया.
वही मंदिर कमिटी के अध्यक्ष रामनाथ चन्द्रवँशी ने बताया कि पोखरा चौक स्थित हनुमान मंदिर में विगत 52 वर्षों से प्रत्येक वर्ष नाग देवता की पूजा अर्चना कि जाति है.
नाग पंचमी के दिन गांव के साथ आसपास के लोगो को 24 घण्टे के लिये नमक का सेवन करना वर्जित रहता है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शर्प दंस की चपेट में आये लोगो का नाग देवता की विशेष रूप से पूजा करने पर लोग ठीक हो जाते है.
इस मौके पर त्रिदीप मिश्र, नारायण शर्मा, प्रभु चन्द्रवँशी, अर्जुन विश्वकर्मा, छुनु ठाकुर, राजू ठाकुर, हिमांशु कुमार सहित कई लोग शामिल थे.