माउंट हीरा कमेटी पदाधिकारियों ने इलाज के लिए किया आर्थिक सहयोग nagar

माउंट हीरा कमेटी पदाधिकारियों ने इलाज के लिए  किया आर्थिक सहयोग
श्री बंशीधर नगर- माउंट हीरा कमेटी के पदाधिकारियों ने बिशुनपुर ग्राम निवासी रिजवाना बीवी को इलाज के लिए  आर्थिक सहयोग किया।माउंट हीरा कमेटी के  अध्यक्ष सद्दाम आलम ने कहा कि रिजवाना बीबी काफी दिनों से बीमार थीं. पैसे के अभाव में वे   अपना इलाज नहीं करा पा रहीं थीं.उन्होंने कहा कि जब हम लोगों को इसकी जानकारी हुई तो हमारे कमेटी के द्वारा इलाज के लिए आर्थिक सहयोग किया गया। उन्होंने कहा कि गरीब, असहाय,जरूरतमंद  लोगों को इस  कमेटी के द्वारा हमेशा मदद किया जायेगा. मौके पर उपाध्यक्ष तुफैल खान उर्फ गब्बर,सलातीन खान,अमन आलम, एहसान खान,छोटू खलीफा,नेयामत खान, दिलनवाज खान,राज आलम,गोलू आलम,लड्डन खान,गोल्डन खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Latest News

टेबल टेनिस का दस दिवसीय समर कैंप शुरू Garhwa