फ़ोटो-कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य को सम्मानित करते
श्री बंशीधर नगर-नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य सपरिवार शुक्रवार को बाबा बंशीधर मंदिर व राजा पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद राजकीय मध्य विद्यालय नगर उंटारी पहुंचे.कुलपति के आगमन पर विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया.छात्राओं ने सत्यम शिवम सुंदरम व टन टन घण्टी बजे- स्कूल चले हम गाने पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया.छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य व शिक्षा प्रद गीत सुनकर कुलपति काफी प्रभावित हुये तथा छात्राओं को पुरस्कृत कर उन्हें आशिर्वाद दिया.वे विद्यालय परिवार की सराहना करते हुये कहा कि यहां सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं एक परिवार की तरह रहकर कार्य करते है,जो काफी सराहनीय है.उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ सफाई व वर्ग व्यवस्था देखकर प्रसन्नता व्यक्त किया.विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा ने तथा विद्यालय के शिक्षकों ने बुके देकर कुलपति को सम्मानित किया. मौके पर कुलपति कार्यालय के सहायक राजीव मुखर्जी,श्री सदगुरू जगजीतसिंह नामधारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मचन्दलाल अग्रवाल,प्रो0 सरोज कुमार,शिक्षक खुशदिल सिंह,आफताब आलम,अनूप कुमार ठाकुर,मीरा कुमारी,शशि कुमारी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.