एक महिला हुई गुमसुदा, थाना में सनहा दर्ज जांच में जुटी पुलिस
मझिआंव थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के लकड़ही टोला से एक महिला का गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया है। इधर इस संबंध में गुमशुदा 28 वर्षीय रंभा देवी के पति राजदेव राम ने थाना में लिखित आवेदन देकर सनहा दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में गुमशुदा रंभा देवी के पति राजदेव राम ने कहा कि है मेरी पत्नी रंभा देवी पिछले 5 अगस्त को लकड़ही टोला से खरसोता अपने बहन के घर जाने के लिए निकली थी। और वह अपने बहन के घर रात भर रही। इसके बाद 6 अगस्त को 5:00 बजे भोर में घर से निकल गई। जो अभी तक वापस लौटकर नहीं आई है। इसके बाद हम सभी परिजनों के द्वारा सभी नात रिश्तेदारों के यहां पता किया,पर कहीं पता नहीं चला। साथ ही कहा गया है कि रंभा देवी की ऊंचाई लगभग 5 फीट की,गोरी रंग की महिला काला कलर का सूट सलवार पहनी है। इधर इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित ने बताया कि गुमशुदा महिला के पति के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में सनहा दर्ज कर लिया गया है।और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।