जिला स्तरीय टेंट साउंड लाइट डेकोरेटर्स का संगठन बनाने का विचार Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 
गढ़वा में आज दिनांक 17 अगस्त को संध्या 6 बजे से स्थानीय मेलोडी मंडप छठ घाट में गढ़वा के टेंट, साउंड, लाइट डेकोरेटर्स की बैठक आहूत किया गया। जिसमे जिला स्तरीय टेंट साउंड लाइट डेकोरेटर्स का संगठन बनाने का विचार आया। दया शंकर गुप्ता ने कहा की झारखंड के सभी जिलों में ऐसे संगठन बने है जहां नही बन पाए है, प्रदेश स्तरीय टीम वहां जाकर टीम तैयार कर रही है।संगठन का उद्देश्य अपने समुदाय के बीच आपसी प्रेम सौहार्द बढ़ाना तथा अपनों के बीच संस्था के माध्यम से जन कल्याण की भावना से सहयोग रखते हुवे संबंध स्थापित करना है। विनोद जैसवाल ने कहा की एक बड़े आयोजन कर जिला भर के लोगों को बुलाकर चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की जाय । परमेश्वर प्रसाद ने कहा की संगठन बहुत जरूरी है अपने साथियों के बीच संगठन भाईचारा कायम करने में सहायक होगा। आनंद केशरी ने इस माह के 27 तारीख को आयोजन का विचार दिया , जिसपे सबकी सहमति बनी।अरविंद गुप्ता को ग्रुप के माध्यम से जिले के लोगों को जोड़ने की जिम्मेवारी दी गई। विकास तिवारी ने कहा की सावन का पावन महीना में संगठन के सृजन का विचार अति उत्तम है, हम सब मिलकर भव्य कार्यक्रम कर आयोजन किया जाय।सर्व सम्मति से सबने आयोजन हेतु समिति बनाई। आयोजन हेतु आपस में सहयोग हेतु धन संग्रह का प्रेम रंजन सिंह को जिम्मेदारी दी। उपस्थित सभी लोगों ने इसका पुरजोर समर्थन किया, सबने आगामी 27 अगस्त को स्थानीय " होटल शगुन वेंकट हॉल" टंडवा में सुबह 9 बजे से भव्य बैठक पर सहमति दी। उपस्थिति अयोध्या साउंड सोनू, रामप्रवेश कुमार,अनिल कश्यप,राजेश कुमार,निक्कू गुप्ता उदय कुमार, दीपक कुमार,दीपक अवधेश टेंट टंडवा,,,,, साभार  दया शंकर गुप्ता, विनोद जैसवाल

Latest News

एसडीएम ने गोदाम से 3 कुंटल पॉलिथीन किया जब्त Garhwa