उत्क्रमित हाई स्कूल दरमी नवाडीह गढ़वा में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का किया गया आयोजन garhwa

उत्क्रमित हाई स्कूल दरमी नवाडीह गढ़वा में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
दिनांक 16.08.2023 को सड़क सुरक्षा टीम गढ़वा के द्वारा उत्क्रमित हाई स्कूल दरमी नवाडीह में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने सड़क सुरक्षा प्रबंधक,रोड इंजीनियर विश्लेषक सड़क सुरक्षा, विनय रंजन तिवारी  शिक्षकों और छात्रों का स्वागत किया।
 उन्होंने कहा कि यह वास्तव में अत्यंत महत्वपूर्ण बात है कि हर किसी को यातायात सुरक्षा नियमों के बारे में पता होना चाहिए। सड़क सुरक्षा प्रबंधक  ने बच्चों को सभी सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने रैश ड्राइविंग, नशे में ड्राइविंग, बिना लाइसेंस के ड्राइविंग, ट्रिपल लोडिंग और सुरक्षा नियमों की अनदेखी से बचने का सुझाव दिया। इस मौके पर श्री संजय बैठा ने कहा कि अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओ में मारे जा रहे है और सड़क दुर्घटनाओ में अपने कीमती जीवन गवां देना एक दुर्भाग्य की बात है .
उन्होंने कुछ वीडियो भी प्रदर्शित किये जिनमें यातायात नियमों के पालन के संबंध में संदेश दिये गये। इसके बाद प्रश्न उत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्न  पूछे गए। शिक्षकों ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि छात्रों को इस संदेश को लोगों के बीच फैलाने की आवश्यकता है। उन्हें लोगों को यातायात नियमों से परहेज न करने की सलाह । उक्त कार्यक्रम मे 60 से अधिक विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa