गोविंद हाई स्कूल मैदान (टाऊन हॉल) पहुंच उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस की अंतिम तैयारियों का लिया जायजा, परेड निरीक्षण एवं झंडोत्तोलन-राष्ट्रगान का हुआ पूर्वाभ्यास। Garhwa

 गोविंद हाई स्कूल मैदान (टाऊन हॉल) पहुंच उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस की अंतिम तैयारियों का लिया जायजा, परेड निरीक्षण एवं झंडोत्तोलन-राष्ट्रगान का हुआ पूर्वाभ्यास।
गोविंद हाई स्कूल,गढ़वा के मैदान (टाऊन हॉल) में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले झंडोतोलन-राष्ट्रगान एवं परेड निरक्षण कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का उपायुक्त, शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक, अंजनी कुमार झा ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया। जीप पर सवार होकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया गया।
 परेड निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने झंडोत्तोलन किया एवं संयुक्त रूप से उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समेत मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों, स्कुली बच्चों तथा आमजनों द्वारा राष्ट्र गान गाया गया। जिसके पश्चात उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने परेड में भाग ले रहे प्लाटून का हौसला अफजाई करते हुए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे जोश के साथ परेड करने को कहा।
 इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा अवध कुमार यादव, गोपनीय शाखा प्रभारी विकास कुमार, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अमित कुमार केशरी समेत स्कूली बच्चे एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa