फोटो-वारिश से क्षतिग्रस्त कच्चा घर।
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी-प्रखंड के शिवपुर पंचायत की बीडीसी सरिता देवी का कच्चा मकान वारिश की पानी से मंगलवार की रात क्षतिग्रस्त हो गया।उन्होंने बताया कि मकान क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद घर मे रहना असुरक्षित हो गया है।बीडीसी सरिता देवी ने कहा कि पिछली पंचायत की सरकार में पी एम आवास योजना की सूची में नाम दर्ज था लेकिन पहुंच वाले कदावर लोगों ने नाम को कटवा दिया।जिसके कारण मेरे साथ पंचायत के दर्जनों ऐसे जरूरत मंद ब्यक्तियों के नाम को आवास योजना की सूची से काट दिया गया ।जबकि पंचायत के वैसे लोगों को आवास योजना का लाभ दिया गया जो उसके हकदार नही थे।एक ही परिवार में एक से अधिक लोगों को आवास योजना का लाभ मिला ।उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान सरकार में भी आवास योजना का लाभ पंचायत के जरूरत मंद लोगों को मिल पाएगी या नही सोचनीय विषय है।