उप विकास आयुक्त ने जिले के 65 प्रशिक्षणार्थियों को हरी झंडी दिखाकर कौशल प्रशिक्षण हेतु किया रवाना ddc

उप विकास आयुक्त ने जिले के 65 प्रशिक्षणार्थियों को हरी झंडी दिखाकर कौशल प्रशिक्षण हेतु किया रवाना
सोमवार को गढवा उप विकास आयुक्त राजेश कुमार रॉय ने हरी  जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 65 प्रशिक्षणार्थियों को समाहरणालय परिसर से झंडी दिखाकर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण के लिए रवाना किया। बताते चलें की सभी प्रशिक्षणार्थीयों को रांची एवं रायपुर स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिए जायेंगे। इन्हें विभिन्न ट्रेड जैसे सिलाई,सहायक नर्स,इलेक्ट्रीशियन,मोबाइल रिपेयर तथा पैकर आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि प्रशिक्षणार्थी ट्रेनिंग लेकर अपना स्वरोजगार कर सकें साथ ही संबंधित रोजगार में कुशल होकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री रॉय ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात आप सभी अपने क्षेत्र के कार्यकुशल हो जायेंगे जिससे आपको रोजगार प्राप्त करने में सहूलियत प्रदान होगी मौके पर ,जेएसएलपीएस के डीपीएम सुशील दास ,जिला समन्वयक संयोग संगम पांडे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Latest News

टेबल टेनिस का दस दिवसीय समर कैंप शुरू Garhwa