विशुनपुरा
महुली गांव के बाकी नदी स्थित हरबसवा महादेव मंदिर समिति के द्वारा नागपंचमी के शुभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा के साथ 24 घंटे का अखंड कीर्तन प्रारंभ हो गया.
कलश यात्रा में सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालु सामिल हुए.
कलश यात्रा हरबसवा शिव मंदिर से चलकर महुली खुर्द, महुली कला, अमहर खास, कोचेया गांव होते हुये बांकी नदी एवं सुखड़ा नदी के संगम तट पर पहुची. जहाँ वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भर कर पुनः वापस हरबसवा शिव मंदिर पहुच कर जलाभिषेक किया गया. कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गयी. इस दौरान श्रद्धालु बोल बम, हरहर महादेव के जयकारे लगाते चल रहे थे.
कलश यात्र के बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन प्रारम्भ किया गया. कीर्तन में जय सिया राम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा है.
इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष नन्दलाल चंद्रवंशी, सचिव राधेश्याम पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सूर्यमनी दुबे, महासचिव जितेंद्र दीक्षित, रामरेस चंद्रवंशी, विनायक दुबे, सुनील पाण्डेय, शारदा पाण्डेय, उमाकांत पाण्डेय, राम बरत भुईया, राम स्वरुप मेहता, अनिरुद्ध चंद्रवंशी, राम बिचार पासवान सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.