युवा मुखिया अमित कुमार दुबे के द्वारा झंडोत्तोलन के पश्चात खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 130 से अधिक छात्रों को किया गया पुरस्कृत mukhiya Kandi

फोटो-बच्चों को पुरस्कृत करते मुखिया।

साकेत मिश्र की रिर्पोट 
कांडी : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पतिला पँचायत के युवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पँचायत के विभिन्न विद्यालयों में हो रहे खेल-कूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने चोका, बेलहथ, पतिला गांव स्थित विद्यालय में पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। खेल-कूद प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। मुखिया अमित दुबे ने प्रतियोगिता में आए प्रथम श्रेणी वाले बच्चों को बैग, दूसरे श्रेणी के बच्चों को कॉपी- कलम व तृतीय श्रेणी के बच्चों को इंस्ट्रूमेंट्स  बॉक्स देकर पुरस्कृत किया। इस प्रकार कुल 130 से अधिक छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्री दुबे ने स्वतंत्रता दिवस के सम्बंध में टिप्पणी की।
वहीं उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चे ही देश के कर्णधार हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों की जिंदगी संवारने में शिक्षकों की अहम भूमिका होनी चाहिए। बच्चों को ठीक प्रकार से शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से भी कहा की अपने बच्चों को तैयार करा कर प्रतिदिन ससमय विद्यालय भेजें।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa