भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर .श्रमायुक्त ने दी आउटसोर्सिंग कर्मियों को ससमय वेतन भुगतान का आदेश
शर्मा रंजनी की मांग के आलोक में मंत्री की पहल पर हहुई कार्यवाई
गढ़वा। गढ़वा के भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य सह ग्राम विकास समिति झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी की मांग पर श्रमायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने सकारात्मक कार्रवाई की है। श्रमायुक्त ने राज्य के सभी उपश्रमायुक्त, सहायक श्रमायुक्त एवं श्रम अधीक्षक को झारखंड सरकार के विभिन्न विभागां में आउटसोर्सिंग एजेंसियां के माध्यम से नियुक्त कर्मियों को बिना कटौती के ससमय वेतनमान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
श्रमायुक्त ने निर्गत पत्र में कहा है कि इस संबंध में प्रायः झारखण्ड सरकार के विभिन्न विभागों में कतिपय आउटसोर्सिंग एजेन्सियों द्वारा नियुक्त कर्मियों को प्रत्येक माह विलम्ब से वेतन भुगतान किया जा रहा है एवं उनके वेतन से अनावश्यक कटौती किए जाने की जानकारी विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त हो रही है। आउटसोर्सिंग एजेन्सियों द्वारा नियुक्त कर्मियों को प्रत्येक माह बिना कटौती के 7वीं तारीख तक वेतन भुगतान किया जाना है। इस संबंध में श्रमायुक्त श्री बेसरा ने जेएपी आईटी के आउटसोर्सिंग एजेन्सियों द्वारा नियुक्त कर्मियों को बिना गैरकानूनी कटौति के ससमय वेतन भुगतान की अगले छह माह तक से जांच-पड़ताल कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। कृत कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन हर माह की 10 तारीख तक अधोहस्ताक्षरी को देना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
ज्ञात हो कि गढ़वा के भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य सह ग्राम विकास समिति झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी ने इस संबंध में गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को आवेदन सौंपकर उचित कार्रवाई करते हुए आउटसोर्सिंग कर्मियां की विभिन्न समस्याआें के निदान की मांग की थी। मंत्री श्री ठाकुर के पहल पर श्रमायुक्त ने यह कार्रवाई की है। इसके लिए श्रीमती शर्मा ने मंत्री श्री ठाकुर एवं श्रमायुक्त श्री बेसरा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दी है।