पूर्व मंत्री व विधायक कमलेश सिंह पत्रकार संजय के पिता की मौत पर घर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त की shok

पूर्व मंत्री व विधायक कमलेश सिंह पत्रकार संजय के पिता की मौत पर घर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त की
वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह उमेश के पिता की मौत मेरे लिए एक सदमा है : विधायक कमलेश सिंह
मेदिनीनगर पलामू : 
झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक कमलेश सिंह दैनिक रांची एक्सप्रेस के पलामू ब्यूरो चीफ एवं पलामू के वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह “उमेश” के घर पर पहुंचकर उनके पिताजी के मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पूरे परिवार को सांत्वना दिया। विधायक कमलेश सिंह शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे ने कमलेश सिंह ने एनसीपी की ओर से भी शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। पूर्व मंत्री एवं हुसैनाबाद के वर्तमान विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि  मुझे मालूम है कि पत्रकार संजय सिंह के पिता विश्वनाथ सरकारी सेवा में होते हुए एक समाजसेवी के रूप में भी अपनी भूमिका अदा किया। विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि पत्रकार संजय सिंह की पिता की मौत हम सभी के लिए भी दुखदाई है। विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि पत्रकार संजय सिंह उनके भाई समान है. जबसे वे सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन की शुरुआत किए हैं तब से पत्रकार उमेश जी का बराबर साथ मिला है उनके साथ की चर्चा इस पथ करना उचित नहीं है लेकिन इतना सच है कि मेरे हर समाजिक और राजनीतिक आर यू को प्रमुखता के साथ अपने मीडिया संस्थान के द्वारा जनता के बीच में लाने का काम पत्रकार उमेश ने किया है। हम उनके सदा आभारी है और उनके पिता की मौत मेरे लिए गहरा सदमा के समान है। हर समाजिक और पत्रकार हित की लड़ाई में पत्रकार संजय सिंह उमेश ने एक आंदोलनकारी की भूमिका अदा किया है जो उन्हें सदा याद रहेगा। पत्रकारिता के अलावा इन्होंने सामाजिक कार्यों  में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। उनके पिताजी की मौत से उन्हें भी गहरा सदमा लगा है। विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पत्रकार के परिवार के अन्य सदस्य को भी हौसला दिया और मृत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि शोक संवेदना वयक्त करते हुए परिवार को मृत आत्मा कि शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि पत्रकार संजय सिंह उमेश उनके शुरुआत के दिनों के सहयोगी रहे हैं और आज भी हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार संजय सिंह उमेश उनके राजनीतिक साथी भी रहे हैं। पत्रकारिता के अलावा यह  इनके पिताजी की बहुत पूरे  एनसीपी परिवार को सदमा दिया है झामुमो की ओर से वे शोक संवेदना व्यक्त करते हैं।
इस दौरान पत्रकार संजय सिंह उमेश तथा मृतक के छोटे पुत्र हेड मास्टर अजय कुमार सिंह, कांग्रेसी नेता व मृतक के दामाद अनंत कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मुरारी प्रसाद समेत परिवार के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।