मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट
मेराल मधुरी टोला रईसा बीबी के हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि 2 दिन पूर्व में थाना क्षेत्र के मधुरी टोला में तीन मासूम बच्चों के साथ मायके में रो रही रईसा बीबी को मामूली विवाद को लेकर मारकर घायल कर दिया था। जिसे मौत रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई रईसा के मौत के बाद पिता समसुद्दीन अंसारी की आवेदन पर जन्नत अंसारी के विरुद्ध मेराल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी घटना के बाद जन्नत अंसारी फरार हो गया था 119/23 13/07/2023 धारा 302 जिससे शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायकी हिरासत में भेज दिया गया।