तीन वारंटी को उसके घर से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया police

कांडी पुलीस द्वारा ढबरिया गांव के तीन वारंटी को उसके घर से  विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया 
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी:कांडी पुलिस ने थाना क्षेत्र के ढबरिया गांव के वारंटी सुरेश प्रसाद पिता स्व रितन प्रसाद तथा संतोष प्रसाद पिता सुरेश प्रसाद को उसके घर से  विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में शनिवार को भेजा दिया। इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि अभियुक्त पर वारंट सी923/18के तहत धारा 147/341/323/379/452/506/34 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के कोई भी अपराधी या वारंटी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा उन पर निश्चित रूप से पुलिस की करवाई होगी।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa