श्री बंशीधर नगर- प्रखंड के कोलझीकी पंचायत अंतर्गत कोइन्दी ग्राम में मुख्य पथ से संतार यादव के खेत तक 15वें वित्त मद की राशि एक लाख निन्यानबे हजार की लागत से बनने वाले पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास मुखिया सुनीता देवी ने नारियल फोड़कर किया।इस अवसर पर मुखिया सुनीता देवी ने कहा कि गाँव की सड़क निर्माण से गांव का विकास होता है इस सड़क के बन जाने से सड़क पर चलने वाले ग्रामीणों को सुविधा होगी।ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं होने के कारण हम सभी ग्रामीणों को बरसात के दिनों में पैदल चलने में काफी परेशानी हो रही थी अब इस सड़क के बन जाने से हमारी समस्या दूर हुई ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया सुनीता देवी को सड़क निर्माण कराने के लिये धन्यवाद दिया। मौके पर बशारत अंसारी,सद्दाम अंसारी,संतार यादव,द्वारिका भुइंया,सफदर अली ,रहमत अली
,नुरेमोजशम,औरंजेब अंसारी,महबूब अंसारी,
,सुरेश चंद्रवंशी,विनय भुइंया,बिशुन सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।