वरिष्ठ पत्रकार उमेश के पिताजी के निधन पर रुद्र राकेश धीरज ने घर पहुंचकर दी सांत्वना
मेदिनीनगर पलामू :
पलामू के वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह "उमेश" के पिताजी की मौत पर रुद्र शुक्ला ,राकेश तिवारी, धीरज मिश्रा ने घर पहुंचकर उनके पिताजी के मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पूरे परिवार को सांत्वना दिया। पांकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह वित मंत्री के प्रतिनिधि कांग्रेसी नेता रुद्र शुक्ला ने शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। डाल्टनगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह आम आदमी पार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि जैसा मुझे मालूम है कि पत्रकार संजय सिंह के पिता विश्वनाथ सरकारी सेवा में होते हुए एक समाजसेवी के रूप में भी अपनी भूमिका अदा किया। उनकी मौत हम सभी के लिए भी दुखदाई है। वहीं मौके पर उपस्थित पलामू प्रमंडल के सामाजिक कार्यकर्ता सह सहायक अध्यापक धीरज मिश्रा ने उनके बड़े पुत्र पत्रकार संजय और छोटे पुत्र हेड मास्टर अजय सिंह को सांत्वना देते हुए कहा उन्होंने कहा कि उन्होंने भी हाल ही में पिछले वर्ष ही अपने पिता को खोया है। किसी इंसान के लिए उनके पिता का निधन होना सबसे दुखदाई होता है, एक पिता को खोने का दर्द वह भलीभांति समझते हैं, यह वक्त वेदना सहने का है बस आप लोग अपने पिताजी के बताए हुए मार्ग पर चलने का कार्य करें । धीरज मिश्रा ने कहा कि पत्रकार संजय सिंह जी हमारे अभिभावक के समान रहे रहे हैं। उनके पिताजी की मौत से उन्हें भी गहरा सदमा लगा है। रुद्र राकेश धीरज ने पत्रकार उमेश के परिवार के अन्य सदस्य को भी हौसला दिया और मृत आत्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि व शोक संवेदना वयक्त करते हुए परिवार को मृत आत्मा कि शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पत्रकार संजय सिंह उमेश तथा मृतक के छोटे पुत्र हेड मास्टर अजय कुमार सिंह, कांग्रेसी नेता व मृतक के दामाद अनंत कुमार सिंह ,पत्रकार मुरारी प्रसाद, शशिकांत तिवारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।