जिक्रे शोहदा-ए- कर्बला कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया
अपने ईमान, इस्लाम धर्म और इंसानियत के लिए जान न्योछावर करने वाले हजरत इमाम हुसैन कयामत तक लोगों के दिलों में याद किये जायेंगे:तौहिद
श्री बंशीधर नगर:-- नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या तीन कर्बला के मैदान में जिक्रे शोहदा-ए- कर्बला कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंजुमन कमेटी के सदर तौहीद खान,मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सदर मुराद खान (मुन्ना खान) खजांची लाल बाबू खान,नायब सदर शमीम खान उर्फ फुलटून खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सदर तौहिद खान ने कहा कि हजरत इमाम हसन हुसैन की शहादत के रूप में मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि
अपने ईमान, इस्लाम धर्म और इंसानियत के लिए जान न्योछावर करने वाले हजरत इमाम हुसैन कयामत तक लोगों के दिलों में याद किये जायेंगे। मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सदर मुराद खान ने कहा कि जिक्रे शोहदा ए कर्बला कॉन्फ्रेंस का आयोजन एक तारीख से लेकर 7 तारीख तक किया गया है। बाहर से आए हुए वलमाओ के द्वारा तकरीर किया जाएगा। खजांची लालबाबू ने कहा कि इस्लाम धर्म प्रेम और भाईचारे से रहने का पैगाम देता है हर मुस्लिम को इसका अनुसरण करना चाहिए।
इस अवसर पर मुफ्ती जुनैद मिस्बाही इलाहाबादी ने कहा कि
हजरत इमाम हुसैन की जिंदगी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हमे इस्लाम हजरत हुसैन की शहादत से मिला है उन्हें कभी भुलाया नही जा सकता है।उन्होंने कहा कि
इमाम हुसैन की शख्सियत से हमें हक के लिए लड़ने व जुल्म के आगे सिर नहीं झुकाने की सीख मिलती है।हालात चाहे जो हों सच्चाई की राह कभी नहीं छोड़नी चाहिए। कार्यक्रम अंत में सलातो सलाम पढ़कर अमन चैन की दुआ की गई।मौके पर मौलाना अब्दुल कादिर साहब,मौलाना पैगाम रजा,मौलाना आबिद हुसैन,सरपरस्त शमीम खान,मोहर्रम इंतजामिया कमेटी सचिव इरफान खान,शेरमोहमद खान, डॉ मेराजुद्दीन खान,आजाद खान नेपाली,फिरोज खान,वाजुदिन अंसारी, डॉ सरफराज खान,अंसार खान,बबलू खान,अलाहु खान, अजूबा खान, मंसूर खान, फेराजूल खान,सोनु खान,
अजहरुल खान,समाजसेवी शोएब आलम उर्फ गुड्डू
सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।