डॉ शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने श्री श्री जीयर स्वामी जी महाराज का दर्शन कर आशिर्वाद लिया
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड के पाल्हे-जतपुरा ग्राम में पूज्य संत श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के संकल्पित चातुर्मास्य व्रत स्थल पर सोमवार को वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा एवं बाबा साहब अंबेडकर यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर बिहार के वीसी डॉ शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ पहुंचे डॉ शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने पूज्य संत श्री जीयर स्वामी जी महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ चतुर्वेदी ने यहां की व्यवस्था देख श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति की भूरी भूरी प्रशंसा किया तथा महायज्ञ में पधार कर पुण्य का भागी बनने की बात कही श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति की ओर से लेखा पदाधिकारी धीरेंद्र चौबे व उमेश शुक्ला ने डॉ शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी को अंगवस्त्र व श्री बंशीधर मंदिर में स्थापित भगवान श्री कृष्ण व माता राधिका की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया मौके पर पं श्यामसुंदर दुबे, पं तारकेश्वर पांडेय, मीडिया सह प्रभारी धर्मेंद्र चौबे सहित अन्य उपस्थित थे।