ओखरगाड़ा में मुहर्रम ईताजमिया कमेटी का गठन किया गया। muhrram

मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट

ओखरगाड़ा में मुहर्रम ईताजमिया  कमेटी का गठन किया गया।
जिसका अध्यक्षता मुखिया अजीज अंसारी के द्वारा किया गया। टीकुलडीहा पचफेडी दलेली परसही पिंडरा कमरमा जाला धनिया गटीयारवा अमलवाटाड सीकनी तथा इन सभी जगह का ओखरगाड़ा पुराने पंचायत भवन के पास इन सभी लोग मिलनी करेंगे। सर्व समिति से सरपरस्त के रूप में असदुद्दीन खान सदर मोहम्मद खालिद सेक्रेटरी बनाया गया है। जेटलाइन कोरिअर मेहंदी खान खजांची जोखू अंसारी मीडिया प्रभारी गानों को फिरोज एवं गुलबहार खान सभी मोहल्ले से एक एक नायब सदर तथा नायब सेक्रेटरी का सर्व समिति से चुनाव किया गया। मोहर्रम शांतिपूर्वक मुहर्रम मनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया है इस बैठक में उपस्थित मुख्य रूप से रहमान खान ताजुद्दीन मोहम्मद सरफुद्दीन इमामुद्दीन अंसारी साबिर अंसारी फारुख खान राजे खान सोहेल खान जावेद सदाकत हकीक अंसारी सगीर अंसारी शायद जाफर के साथ-साथ ढेर सारे लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa