केतार। केतार थाना परिसर में मुहर्रम पर्व के मध्येंनजर गुरुवार को बीडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में बैठक हुई।इस मौके पर बीडीओ मुकेश मछुआ ने दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों से मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया। उन्होंने कहा की डीजे निर्धारित सीमा में ही बजाए और निर्धारित रूट से ही निकालें। बीडीओ ने कहा की जूलूस में भड़काऊ नारा लगाने तथा गैर पारंपरिक हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई की जायेगी। बीडीओ ने कहा की जूलूस की रूट पर अगर किसी दुसरे धर्मावलंबियों का पुजा स्थल है तो वहां पर रूककर कोई कार्यक्रम या शक्ति का प्रदर्शन नहीं करें। वहीं थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने कहा की ऐसा कोई भी कार्य नहीं करें जिससे अन्य धर्म के लोगों की भावना आहत हो। उन्होंने ताजिये का पहलाम निर्धारित समय पर ही करने का निर्देश दिया गया। अफवाहों पर ध्यान नहीं दे वहीं धार्मिक भावना आहत करने वाला मैसेज फारवर्ड करने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी। वहीं बेलाबार - नावाडीह गांव के ग्रामीणों ने सड़क से अतिक्रमण हटवाने की मांग किया है।
इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र प्रसाद, मुखिया मुंगा साह, मुन्नी देवी, श्याम सुंदर बैठा,मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन गुप्ता,राम बिचार साहू, हेमंत पाठक, त्रिपुरारी सिंह,बीस सूत्री उपाध्यक्ष शुशिल पाठक, हकमुदिन अंसारी, मेराजुद्दीन अंसारी, साबित अली,अली हुसैन,समीम अंसारी, जसमुदिन अंसारी ,छोटन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।।इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र प्रसाद, मुखिया मुंगा साह, मुन्नी देवी, श्याम सुंदर बैठा,मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन गुप्ता,राम बिचार साहू, हेमंत पाठक, त्रिपुरारी सिंह,बीस सूत्री उपाध्यक्ष शुशिल पाठक, हकमुदिन अंसारी, मेराजुद्दीन अंसारी, साबित अली,अली हुसैन,समीम अंसारी, जसमुदिन अंसारी ,छोटन सिंहसहित अन्य लोग मौजूद थे।