फोटो: शांति समिति की बैठक करते पुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी : थाना परिसर में रविवार की शाम में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने की। बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर ने उपस्थित इस्लाम समुदाय के लोगों को कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मुहर्रम शांतिपूर्ण से मनाएं। जुलूस में किसी भी प्रकार का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां से जुलूस शूरू होगा व जहाँ ख़त्म होगा वहाँ तक इस्लामिया कमिटी के लोग जुलूस शान्ति पूर्ण रहे यह सुनिश्चित करेगे। कहा कि सभी क्षेत्रों मे पुलिस गश्ती करेगी, किसी भी प्रकार का सूचना तुरंत ही पुलिस को देना सुनिश्चित करेंगे।
वहीं कांडी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुहर्रम पर्व में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जुलूस शांतिपूर्ण निकालें। यदि कोई असमाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की कोई हुड़दंगाई करने का प्रयत्न किया जा रहा है तो फौरन पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि जुलूस को लेकर कांडी पुलिस चौक चौबंद पर तैनात रहेगी, जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे।
इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने का नाम मुहर्रम है। मुसलमानों के लिए ये सबसे पवित्र महीना होता है। इस महीने से इस्लाम का नया साल प्रारम्भ हो जाता है। मुहर्रम माह के 10वें दिन यानी 10 तारीख को रोज-ए-आशुरा कहा जाता है। इन दिन को इस्लामिक कैलेंडर में बेहद अहम माना गया है, क्योंकि इसी दिन हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी। इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब के छोटे नवासे हजरत इमाम हुसैन ने लगभग 1400 वर्ष पूर्व कर्बला में अपने 72 साथियों के साथ शहादत दी थी। इसलिए इस माह को गम के महीने के तौर पर मनाया जाता है। इमाम हुसैन की शहादत की याद में ताजिया व जुलूस भी निकाले जाते हैं।
मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे, युवा समाजसेवी बाबू खान, कांडी मुखिया विजय राम, पतरिया पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार, इकबाल खलीफा, मुर्तुजा अंसारी, आलम खान, अलमुद्दीन खलीफा, मोइन अंसारी, नसीमुद्दीन अंसारी, यासीन अंसारी, सलीम अंसारी, पाले खान, मुस्लिम अंसारी, जावेद अंसारी, तबरेज खान, सितारुद्दीन मियां, सद्दीक मियां, मुस्ताक मियां सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।