गढ़वा विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक सह सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया garhwa

गढ़वा से दीपक कुमार की रिपोर्ट
बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में गढ़वा विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक सह सम्मान सामारोह का आयोजन उत्सव गार्डन गढ़वा में जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गौतम की अध्यक्षता में किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव मनीष कुमार सिंह ने किया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश के प्रभारी गयाचरण दिनकर (पूर्व कैबिनेट मंत्री एव॔ पूर्व नेता प्रतिपक्ष उतरप्रदेश)एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रदेश प्रभारी रामबाबू चिरगईया प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में उपस्थित अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल जिला परिषद सदस्य डंडा ने अपने हजारों समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल हुए।इनको तथा इनके साथ शामिल होने वाले सभी लोगों को बहुजन समाज पार्टी में स्वागत किया गया और उन्हें गढ़वा विधानसभा प्रभारी मनोनीत किया गया।इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा प्रदेश महासचिव सुनीता देवी,प्रदेश सचिव शिवकुमार विश्वकर्मा,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार  व वरिष्ठ नेता पुनीत कुमार अंबेडकर जिला प्रभारी जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी जिला प्रभारी नंदा पासवान,जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार कुशवाहा जिला महासचिव शिवशंकर मेहता,सुदेश्वर राम,जिला सचिव गरीबुल्लाह अंसारी,जिला कोषाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह खरवार,सेवानिवृत्त अंचल निरीक्षक नथूनी राम ,दिनेश चौधरी,शिवकुमार चौधरी,ब्रम्हदेव राम,ज्ञानी राम (गढ़वा विधानसभाध्यक्ष)उमाशंकर राम मेराल प्रखंड अध्यक्ष,रामचंद्र राम(गढ़वा)सुरेंद्र राम रमकंडा,विद्या कुमार रवि चिनिया रामलाल राम रंका,नंन्दू राम डंडा,रामक्याश राम,अशोक राम,श्रीराम रवि,विनोद चौधरी,बिहारी चौधरी,मानदेव चौधरी,संतोष राम,प्रमोद कुमार संजय राम,राजेश कुमार,गोपाल चौधरी,समसुल अंसारी रैमुल अंसारी,कमलेश चौधरी,लक्षमण भुईयां,सुमन डोडराय,प्रकाश यादव,खुर्शीद मंसूरी,आशिष कोरवा,अखलेश चौधरी,बिन्देश चौधरी,शोबराती अंसारी,राजेश राम  सहित हजारो लोग  उपस्थित थे।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गयाचरण दिनकर ने कहा कि बहुजन समाज के गुरूओ और महापुरूषो खासकर महात्मा ज्योतिबा राव फूले ,नरायणा गुरू छत्रपति साहू जी महाराज बिरसा मुंडा बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर एवं मान्यवर कांशीराम जी के संघर्ष  से प्रेरणा लेकर जाति के आधार पर तोड़े गए लोगों के बीच भाईचारा पैदा कर बहुजन समाज बनाने की जरूरत है।बहुजन समाज बना कर वोटों का सही इस्तेमाल करके राजनीतिक सता हासिल करने की जरूरत है क्योंकि संपूर्ण विकास की कुंजी राजनीतिक सता में है।जब तक इस देश के बहुजन समाज के हाथों में राजनीतिक सता नहीं आएगी तब तक इनका सर्वांगीण विकास नहीं होगा। प्रदेश प्रभारी रामबाबू चिरगईया ने अगामी लोकसभा चुनाव  की तैयारी युद्ध स्तर पर करने का अह्वावान किया।प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर की कमेटी बनाने का अह्वान किया।कार्यकर्ता सम्मेलन से पूर्व प्रदेश प्रभारी एवं सभी नेतागण एवं कार्यकर्ता संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर एवं जननायक  कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए माल्यार्पण के बाद जूलुस की शक्ल में उत्सव गार्डन में पहुंचे।इस दौरान कार्यकर्ताओ ने वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा,बहन मायावती जी जिन्दाबाद,कांशीराम अमर रहें आदि नारे जम कर लगाए।
बीएसपी की क्या पहचान 
नीला झंडा हाथी निशान आदि के नारे भी जम कर लगाए गए। इस दौरान कार्यकर्ताओ में गजब का उत्साह देखने को मिला।