जिला परिषद गढ़वा की अध्यक्षता में जिला परिषद गढ़वा की मासिक बैठक आहूत की गई। garhwa

आज दिनांक- 18 जुलाई 2023 को शांति देवी, अध्यक्ष जिला परिषद गढ़वा की अध्यक्षता में जिला परिषद गढ़वा की मासिक बैठक आहूत की गई। जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी एवं उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद गढ़वा राजेश कुमार राय एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सुरीन के द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों यथा- उपाध्यक्ष, जिला परिषद, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, माननीय सांसद एवं विधायक प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया एवं बैठक की कार्यवाही आरंभ की गई। बैठक की कार्यवाही आरंभ करते हुए सर्वप्रथम पूर्व में दिनांक- 20-04-2023 को जिला परिषद गढ़वा की किए गए मासिक बैठक में दिए गए निर्देशों एवं उठाए गए मामलों का बिंदुवार अनुपालन संबंधित विषयों की समीक्षा की गई। विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कल्याण, खनन, मनरेगा, पथ निर्माण विभाग, समाजिक सुरक्षा, शिक्षा विभाग एवं परिवहन विभाग आदि अन्य महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान विभिन्न जिला परिषद सदस्यों एवं प्रखंड प्रमुखों द्वारा पूर्व में दिए गए मामलों में कुछेक का निष्पादन नहीं होने की भी बात बताई गई, जिसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को मामले के त्वरित निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया एवं इस प्रकार के किसी भी मामले का निष्पादन 15 दिनों के अंदर जांच कराते हुए निष्पादित कराने की बात कही गई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा जनहित के मुद्दे से संबंधित स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, आपूर्ति, पेंशन, मनरेगा, खनन, परिवहन आदि के अंतर्गत व्याप्त समस्याओं के उन्मूलन हेतु विभिन्न मुद्दों को बैठक के दौरान उठाया गया। उपरोक्त समस्याओं पर नियमानुसार जांच कराते हुए समाधान कराने हेतु जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी एवं उप विकास आयुक्त श्री राय द्वारा जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया गया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिला परिषद की मासिक बैठक नियमित कराने की बात कही गई ताकि जनहित से जुड़े समस्याओं से सदन को अवगत कराते हुए शीघ्र निष्पादित कराया जा सके। उक्त बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त जिला स्तर के विभिन्न पदाधिकारी एवं विभिन्न अभियांत्रिकी विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य लोग उपस्थित थें।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa