श्री कृष्ण अनुमंडलीय पुस्तकालय गढ़वा का औचक निरीक्षण कर उपायुक्त ने सम्बंधित पदाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
उपायुक्त गढ़वाशेखर जमुआर के द्वारा आज श्री कृष्ण अनुमंडलीय पुस्तकालय गढ़वा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय में काफी संख्या में छात्र मौजूद थे। कुछ छात्र चटाई पर बैठकर पढ़ रहे थे, जसे देख उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार को निर्देशित करते हुए सभी छात्रों के बैठने एवं बैठ कर पढ़ने हेतु पर्याप्त संख्या में कुर्सी- टेबल या बेंच-डेस्क उपलब्ध कराने को कहा। साथ हीं पुस्तकालय में पुस्तकों की कमी को देखते हुए उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को पुस्तकालय में पर्याप्त संख्या में एवं आवश्यक पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय के बाहर साफ-सफाई आदि का अभाव पाया गया। उपायुक्त ने नियमित रूप से साफ सफाई कर पुस्तकालय को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया। पुस्तकालय में पेयजल आपूर्ति को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को आवश्यक निर्देश दिया गया। पुस्तकालय के बाहर पेवर्स ब्लॉक लगाने एवं गेट ग्रिल को ठीक कराने को लेकर कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया। जिससे पुस्तकालय का नियमित रूप से संचालन सुनिश्चित कराई जा सके एवं बच्चों को यहां आकर पठन-पाठन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। वहीं पुस्तकालय में जगह की कमी को देखते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता एनआरईपी को पुस्तकालय के प्रथम तल्ला पर भी भवन के निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया। जिससे प्रथम तल्ला पर भी पुस्तकालय भवन का निर्माण प्रारंभ कराया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि प्रथम तल्ला पर ई पुस्तकालय की व्यवस्था की जाएगी जो आधुनिक पुस्तकों एवं व्यवस्थाओं से लैस होगा और जिले के छात्र छात्राओं को पठन-पाठन में काफी सहायता मिलेगी। निरीक्षण के दौरान मौके पर मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता एनआरईपी, धर्मेंद्र कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।