ग्रामीण विकास अभिकरण अंतर्गत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से संबंधित बैठक।
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास अभिकरण अंतर्गत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना को लेकर DLCC की बैठक की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के द्वितीय फेज़ में गढ़वा जिला अंतर्गत चयनित 61 आदर्श ग्राम की समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में 61 में 53 ग्राम में विलेज डेवेलपमेंट प्लान पूर्ण पाए गए। जिसपर समिति द्वारा विलेज डेवेलपमेंट प्लान को डीएलसीसी बैठक में अनुमोदन कर विभाग के पोर्टल पर भेजने की प्रक्रिया की गई। अनुमोदित 53 आदर्श ग्रामों में मुख्य रूप से बरडीहा प्रखंड से 3 ग्राम, विशुनपुरा प्रखंड से 1 ग्राम, गढ़वा प्रखंड से 10 ग्राम, कांडी प्रखंड से 7 ग्राम, खरौंधी प्रखंड से 2 ग्राम, मांझिआंव प्रखंड से 6 ग्राम, मेराल प्रखंड से 5 ग्राम, नगर उंटारी प्रखंड से 10 ग्राम, रंका प्रखंड से 6 ग्राम एवं सगमा प्रखंड से 1 ग्राम चयनित है। वहीं 8 लंबित विलेज डेवेलपमेंट प्लान बनाने में आ रही समस्याओं की जानकारी लेते हुए इसे जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसमें नगर उंटारी प्रखंड के 2 ग्राम, रमना प्रखंड के 3 ग्राम एवं रमकंडा प्रखंड के 3 ग्राम शामिल है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना एक ऐसी संकल्पना है जिसमें लोगों को विभिन्न बुनियादी सेवाएं देने की परिकल्पना की गई है ताकि समाज के सभी वर्गों न्यूनतम आवश्कताओं की पूर्ति हो और असमानताएं कम से कम रहें। इन गाँवों में वह सब ऐसी अवसंरचना होगी और इसके निवासियों को ऐसी सभी बुनियादी सेवाओं की सुविधा मिलेगी जो एक सम्मानजनक जीवन जीने के लिए आवश्यक हो, ताकि प्रत्येक व्यक्ति को एक ऐसा वातावरण मिल सके ताकि वह अपनी संभाव्याताओं का पूरा उपयोग कर सके। यह योजना वर्ष 2015-16 में प्रारम्भ किया गया है। योजना के द्वितीय फेज़ में जिला गढ़वा में 61 ग्राम का चयन प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के रूप में किया गया है। इस योजना का प्राथमिक उदेश्य 10 विभिन्न कार्यक्षेत्रों के अंतर्गत कार्य कर ग्राम का विकास कराना है। इनमें मुख्य रूप पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, समाज सुरक्षा, ग्रामीण सड़कें एवं आवास, विद्युत एवं स्वच्छ इंधन, कृषि पद्धतियां, वित्तीय समावेशन, डिजीटलीकरण, जीवन-यापन और कौशल विकास विभाग शामिल है।
इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, राज महेश्वरम, सिविल सर्जन, डॉ अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पूर्णिमा कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, नीतीश कुमार निशांत, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा, प्रदीप कुमार सिंह, डीपीएम जेएसएलपीएस, सुशिल दास, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एपीओ समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपास्थित थे।