वन आश्रित परिवार के सदस्यों ने अंचल पदाधिकारी अरूण मुंडा को दावा पत्र सौंपा co

वन आश्रित परिवार के सदस्यों ने   अंचल पदाधिकारी अरूण मुंडा को दावा पत्र सौंपा
श्री बंशीधर नगर- वन आश्रित परिवार के सदस्यों ने  बुधवार को अंचल पदाधिकारी अरूण मुंडा को दावा पत्र सौंपा दहेड़िया, भोजपुर, कधवन, तुलसीदामर सहित अन्य गांवों के लोग पीसीसी डेलीगेट सुशील चौबे, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे, कांग्रेस महासचिव ओमप्रकाश चौबे उर्फ दिलु चौबे के नेतृत्व में  अंचल कार्यालय जाकर दावा पत्र सौंपते हुए वन पट्टा देने की मांग किया। इस संबंध में ओमप्रकाश चौबे ने बताया कि झारखंड सरकार ने वन भूमि अधिकार अधिनियम 2006 के तहत वन भूमि पर जोत-कोड करने वाले लोगो को वन पट्टा देने के लिए दावा पत्र की  मांग किया है सरकार के निर्देश पर जिले के उपायुक्त ने  सभी अंचल पदाधिकारी से इस संबंध में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। पीसीसी डेलीगेट सुशील चौबे ने इस दौरान कहा कि सरकार का निर्णय काफी सराहनीय है वर्षों से वन भूमि पर जोत कोड़ करने वालों को वन पट्टा दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी काम कर रही है उन्होंने कहा कि आज बड़ी संख्या में लोगों ने अपना-अपना दावा पत्र सौंप दिया है मौके पर  कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद,  बबन पासवान, तेजू पासवान, शनिचर अगरिया, भोला राम,  मीना देवी,  मुनिया देवी, बरती देवी, सोना देवी, सुनीता देवी, अयोधया यादव, बैजू राम सहित बड़ी संख्या में आश्रित परिवार के लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa