बोल बम के घोष के साथ पचफेड़ी मोड़ से कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना। bolbam

मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट

मेराल क्षेत्र से बोल बम के घोष के साथ पचफेड़ी मोड़ से कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना।
मेराल क्षेत्र अंतर्गत पचफेड़ी मोड़ पहाड़ी मंदिर से सावन के दूसरे सोमवार को जल अभिषेक करने क्षेत्र से 45 कांवरियों अपने जत्थे के साथ देवघर के लिए रवाना हुए। सुबह से ही ढोल बाजे और डीजे के साथ ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। कांवरियों सुल्तानगंज से जल भरकर अपनी पैदल यात्रा देवघर के लिए प्रारंभ करेंगे क्षेत्र के सभी कांवरियों ने पचफेड़ी पहाड़ी मंदिर पर पूजा अर्चना करने के बाद दलेली पंचमुखी मंदिर में भी पूजा अर्चना कर बोल बम के जयकारे लगाते हुए अपनी यात्रा प्रारंभ की कांवरियों में मुख्य रूप से कार्यक्रम के संयोजक जिला परिषद सदस्य संजय सिंह कंचन पांडे प्रमोद प्रसाद गुप्ता सुरेश शर्मा डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता समाजसेवी रामलला चौधरी कांवरियों को दलेली पंचमुखी मंदिर छोड़ने के लिए पहुंचे पंचायत के गणमान्य लोग सुंदर प्रसाद गुप्ता बीरबल चौधरी मनोज सिंह सकेंद्र चौधरी चंदन लाल गुड्डू अग्रवाल रितेश अग्रवाल सुमन यादव विजय पांडे आदि उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa