भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय टिफिन बैठक का आयोजन
भाजपा का यह टिफिन बैठक कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाता है:रघुराज
श्री बंशीधर नगर-प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय टिफिन बैठक का आयोजन किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुये भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रघुराज पांडेय ने कहा कि भाजपा का यह टिफिन बैठक कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाता है टिफिन बैठक का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाकर भारत को विश्वगुरु बनाना है गढवा जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है,जो कार्यकर्ताओं के सुख दुख में शामिल रहती है बिहार में नीतीश सरकार द्वारा कार्यकर्ताओ को पिटवाया गया पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी का गठन करके बिहार भेज दिया कार्यक्रम को अनिल चौबे व भगत दयानंद यादव ने भी सम्बोधित किया।टिफिन बैठक में कुमार कनिष्क,जय प्रकाश यादव,अवध बिहारी गुप्ता,कन्हाई प्रसाद,दिलीप कुमार यादव,विभूति भूषण चौबे,ओमप्रकाश गुप्ता,रामदत्त चौबे,मृत्युंजय तिवारी,लवली आनन्द,अर्चना कमलापुरी,जितेंद्र विद्यार्थी, जितेंद्र दीक्षित,कृष्णा विश्वकर्मा,अलख निरंजन प्रसाद,दिनेश राम,राजेन्द्र गुप्ता,संदीप कश्यप,पंकज कुमार सिंह, अभिषेक चौबे,लालमोहन यादव,चंद्रकांत पांडेय,मिथलेश पासवान, शैलेश चौबे,अशोक सेठ,नंदकिशोर प्रसाद,प्रो महमूद आलम,अनिल पासवान, कमेश पासवान,राहुल पाल, सुधीर प्रजापति,विपेश तिवारी,सत्यनारायण पांडेय,आनन्द कमलापुरी, राजेश बैठा,धर्मजीत यादव,धर्मदेव यादव,उपेन्द्र दास सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव रंजन तिवारी तथा संचालन लक्ष्मण राम ने किया।