भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
बीडीसी चन्दन कुमार ठाकुर ने छात्राओं के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया...
भवनाथपुर पंचायत समिति सदस्य भवनाथपुर चन्दन कुमार ठाकुर ने भवनाथपुर बाजार में संचालित मुस्कान सिलाई सेन्टर में सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य चन्दन कुमार ठाकुर ने कहा कि मुस्कान सिलाई सेंटर के द्वारा गरीब छात्राओं को प्रशिक्षण देने का जो पुनीत कार्य किया जाता है बहुत ही सराहनीय है इस प्रशिक्षण से छात्राएं आगे बढ़ रोजगार करें यही कामना है।मौके पर संस्था के डायरेक्टर सुषमा तिर्की छात्रा नेहा कुमारी, रश्मी गुप्ता, मुस्कान तिर्की,चिया कुमारी,अनजानी कुमारी सहित अन्य मौजूद थें।