बाबूलाल जी ईमानदार एवं कुशल संगठन करता---रिंकू। babulal

बाबूलाल जी ईमानदार एवं कुशल संगठन करता---रिंकू।  
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी श्री रिंकू तिवारी जी ने केंद्रीय नेतृत्व के दूरदर्शिता को बधाई देते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी जी जैसे ईमानदार एवं कुशल संगठन करता के हाथ में कमान सौंपकर केंद्रीय नेतृत्व ने भाजपा को कैसे ग्रास रूट लेवल तक और मजबूत एवं धारदार बनाया जाए ताकि आसन्न लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र एवं राज्य की सरकार बने श्री रिंकू तिवारी ने माननीय बाबूलाल जी में शत प्रतिशत आस्था और विश्वास जताते हुए कहा कि पहले से भी और ज्यादा इस पार्टी में जमीनी कार्यकर्ता का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है और उनका उचित हक भी उन्हें मिलेगा  कई कसवेवर नेता, कई परजीवी नेता,कई हवा हवाई की राजनीति करने वाले नेता ,और कई वायं दायं देखने वाले नेता, आदरणीय मरांडी जी के अध्यक्ष पद संभालने के साथ बगले झांकने लगे हैं

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa