बाबा गणिनाथ जयंती समारोह भव्य रूप से मनाने के लिए अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा गढ़वा की हुयी बैठक baba ganinath

बाबा गणिनाथ जयंती समारोह भव्य रूप से मनाने के लिए अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा समाज गढ़वा की हुयी बैठक
आज दिनांक 16 -07 -2023  दिन रविवार को गढ़वा चिनिया मोड़ स्थित कृष्णा हरी होटल में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा समाज गढ़वा की बैठक की गयी,
जिसमें सर्वसहमति से श्री बाबा गणिनाथ जयंती समारोह गढ़वा जिला में एक मुस्त संगठित होकर बाबा गणिनाथ पूजा करने का निर्णय लिया गया ,
बाबा गणिनाथ जयंती समारोह श्रीकृष्ण जन्मष्टमी के बाद पड़ने वाले पहली शनिवार को मनाया जायेगा,
साथ ही निर्णय लिया गया की बाबा गणिनाथ जयंती समारोह के बाद गढ़वा जिला समाज के पदाधिकारियों का चुनाव कराया जायेगा , 
आज समाज के बैठक में सभी मौजूद पदाधिकारी, सदस्यों ने विचार विमर्श कर निष्कर्ष निकाला की,
इस वर्ष गढ़वा जिला में बाबा गणिनाथ जयंती समारोह अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा समाज बैनर के तले मनाया जायेगा, एवं बाबा गणिनाथ जयंती समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए कमिटी के गठन हेतु अगली बैठक नगवां मथुराबांध स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर के प्रांगण में दिनांक 23 -07 -2023 दिन रविवार को 11 बजे दिन में रखा गया है , 
आज की बैठक में डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद ,मनोज कुमार उर्फ़ दरोगा जी, शम्भू प्रसाद,अशोक मद्धेशिया ,प्रदीप कुमार ,अनिल प्रसाद हलवाई ,रामसेवक प्रसाद , जगनारायण प्रसाद,सोनू कुमार ,उमानाथ गुप्ता ,अंतु कुमार ,कृष्णा प्रसाद मद्धेशिया ,अनिल कुमार गुप्ता ,विजय प्रसाद मुख्यरूप से उपस्थित थें

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa