विवाहिता के मौत पर जमकर बवाल,विवाहिता के मायकेवालों ने पति, ननद व सास पर हत्या का आरोप लगाया arop

विवाहिता के मौत पर जमकर बवाल,विवाहिता के मायकेवालों ने पति, ननद  व सास पर हत्या का आरोप लगाया
श्री बंशीधर नगर:-- नगर पंचायत क्षेत्र के बंशीधर मुहल्ला में एक विवाहिता के मौत पर जमकर बवाल हुआ। विवाहिता के मायकेवालों ने पति, ननद  व सास पर हत्या का आरोप लगाया है। बंशीधर मोहल्ला निवासी मनीष राम की पत्नी कविता देवी(30 वर्ष) की मौत संदिग्ध अवस्था मे हो गयी है। घटना शुक्रवार अहले सुबह की है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका के मायका धुरकी थाना क्षेत्र के  खाला गांव से बड़ी संख्या में लोग सुबह बंशीधर मुहल्ला पहुंचे। इस दौरान इनलोगो ने कविता की गले दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। मृतिका के पति, सास व ननद की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए नही उठाने दे रहे थे। महिला थाना प्रभारी पिंकी कुंमारी साहू पुअनि सुनील दास एसआई श्रीकांत पांडेय द्वारा काफी मशक्कत व समझाने के बाद शव सुबह साढ़े 8 बजे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृतिका के पिता राजेंद्र राम ने बताया कि कविता की शादी 2018 में हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। शादी के समय से ही ससुराल वाले कविता के साथ हमेशा मारपीट करते थे। अहले सुबह सूचना मिली कि बेटी का तबियत खराब है। यहां आकर देखा तो कविता का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। कविता की हत्या रस्सी व डंडे से गला दबाकर की गई है। मौत के बाद पति फरार है।उसने बताया कि हत्या के पूर्व कविता के साथ काफी मारपीट की गई थी। जिसके कारण उसकी चूड़ियां टूटकर घर मे बिखरा हुआ था। घटनास्थल पर पहुंचे पुअनि सुनील दास ने बताया की तत्काल शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस के द्वारा सभी पहलुओं की जांच करेगी।

Latest News

पिछले 10 घंटा से ब्लैक आउट Kandi