नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसके बाद गढ़वा जिला के संगबरिया की रहने वाली अंशिका गुप्ता जो बिरेन्द्र साव की पुत्री हैँ ने 800 में से 787.2 अंक हासिल कर टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। अंशिका ने 12वीं की तक की पढ़ाई रांची के डीएभी स्कूल से की है। 12वीं में भी अंशिका ने 94.5 प्रतिशत हासिल किए थे।
अंशिका ने बताया कि जितनी मेहनत की थी, उस मुताबिक भरोसा था कि परीक्षा पास कर लूंगी। लेकिन राज्य टॉपर बनूंगी। इसकी उम्मीद नहीं थी। यह मेरे और परिवार के लिए बहुत खुशी की बात है। मैं जॉइंट फैमिली में रहती हूं और मेरे परिवार में मेरे मम्मी पापा मेरे भाई बहन हैं। इन सभी का मेरी सफलता में बहुत बड़ा योगदान रहा। मुझे घर में एक बहुत ही बेहतरीन वातावरण मिला।
सेल्फ स्टडी से पाई सफलता
अंशिका बताती हैं यह सफलता मुझे सिर्फ सेल्फ स्टडी से मिली है। जब तक सेल्फ स्टडी अच्छे से न की जाए, तब तक कांसेप्ट क्लीयर नहीं होता। इस परीक्षा में सबसे जरूरी है कि कांसेप्ट क्लीयर होना, क्योंकि परीक्षा में सवाल मल्टीपल चॉइस के रूप में होते हैं तो जब तक कंसेप्ट क्लियर नहीं होगा, तब तक कन्फ्यूजन रहेगा. जब तक कंफ्यूज रहेगा, तब तक गलतियां होते रहेंगी. इसलिए सेल्फ स्टडी के द्वारा सबसे पहले कांसेप्ट को अच्छे से समझा जाए।
रीविज़न सबसे जरूरी
अंशिका बताती हैं कि सेल्फ स्टडी के बाद जो सबसे जरूरी है, वह रीविज़न है। जितना भी पढ़ लो अगर 4 से 5 बार नहीं दोहराया तो उस पढ़ाई का कोई मतलब नहीं रहेगा। क्योंकि एग्जाम में भूलने का डर रहता है। लेकिन अगर रीविजन अच्छे से किया है तो थोड़ा पढ़ कर भी आप काफी अच्छा कर सकते हैं। इसके साथ डिटरमिनेशन और मोटिवेशन भी काफी जरूरी है।