विशुनपुरा
तेज बारिश के साथ हुयी बज्रपात से अमहर गांव निवासी नजरूदिन मिया की 24 वर्षीय पुत्री असमीना खातून कि मौत गुरुवार कि शाम हो गयी.
जानकारी के अनुसार असमीना खातून खेत पर मकयी बुआई करने गयी थी. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी. बारिस से बचने के लिए सीसम पेड़ के नीचे छुप गयी. अचानक हुई बज्रपात से मौके पर ही असमीना खातून की मौत हो गयी.
स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दिया. घटना स्थप पर पहुची पुलिस ने मौत का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस घटना को लेकर मृतक की परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.