तेज बारिश के साथ हुयी बज्रपात मे 24 वर्षीय असमीना खातून कि मौत vajrapat

विशुनपुरा
तेज बारिश के साथ हुयी बज्रपात से अमहर गांव निवासी नजरूदिन मिया की 24 वर्षीय पुत्री असमीना खातून कि मौत गुरुवार कि शाम हो गयी. 
जानकारी के अनुसार असमीना खातून खेत पर मकयी बुआई करने गयी थी. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी. बारिस से बचने के लिए सीसम पेड़ के नीचे छुप गयी. अचानक हुई बज्रपात से मौके पर ही असमीना खातून की मौत हो गयी. 
स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दिया. घटना स्थप पर पहुची पुलिस ने मौत का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस घटना को लेकर मृतक की परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa