विकास दुबे ने मुहर्रम पर्व को लेकर 21 हजार रुपए नकद प्रदान कर कमिटी के सहयोग किया। help

साकेत मिश्र 
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कांडी की अहले सुन्नत इस्लामिया मुहर्रम कमिटी को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी सह भावी विधायक प्रत्याशी विकास दुबे ने मुहर्रम पर्व को लेकर 21 हजार रुपए नकद प्रदान कर कमिटी के सहयोग किया। इस दौरान युवा समाजसेवी ने कहा कि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। मौके पर कांडी पँचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार, मुर्तुजा अंसारी, पाले खान, अमजद हुसैन, गाजी खान, खुर्शीद आलम, हुसैन अहमद, जोखन खलीफा, नौशाद सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa