अमरनाथ धाम में बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए गढ़वा से 12 लोगों की एक जत्था रवाना amarnath

गढ़वा।अमरनाथ धाम में बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए गढ़वा से 12 लोगों की एक जत्था शनिवार को रवाना हो गई ।
 भाजपा नेता बजेंद्र पाठक के नेतृत्व में जत्था मंगलबार को जम्मू पहुंचेगी बुधवार को सभी लोग पहलगाम पहुंचेंगे पहलगाम से पंचतरणी पहुंचेंगे वहा से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 35 किलोमीटर पैदल दुर्गम पहाड़ी पर यात्रा करेंगे शुक्रवार को बाबा बर्फानी के दर्शन के बाद बालटाल के रास्ते वापस श्रीनगर पहुंचेंगे जहां से माता वैष्णो देवी का दर्शन करेंगे। उसके बाद कारगिल पहुंच कर अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेगे। अनंतनाग स्थित मार्केंड सूर्यमंदिर में पूजा अर्चना करेगे। मौके पर भाजपा नेता ब्रजेंद पाठक ने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की अमन चैन और जिले वासियों की अमन चैन की कामना करेंगे जत्था में भाजपा नेता बजेंद्र पाठक, संजय पांडे, विजेंद्र तिवारी, विकी कुमार, अभिमन्यु पाठक, कृष्णा नंद पांडेय, मनु उपाध्याय, उदय गुप्ता सहित एक दर्जन लोग शामिल है

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa