सात भेड़ एवम एक बकरी की मौत बज्रपात से हो गयी. vajrapat

विशुनपुरा
पिपरी कला निवासी कुलदीप पाल के सात भेड़ एवम एक बकरी की मौत बज्रपात से हो गयी.
जानकारी के अनुसार प्रदीप पाल अपने भेड़ बकरियों को लेकर पिपरी बाकी नदी किनारे चराने गया था. इस दौरान बारिस होने लगी. बारिस से बचने के लिए पेड़ के नीचे छुप गया. 
इसी दौरान अचानक हुई बज्रपात से मौके पर सात भेड़ एवम एक बकरी की मौत हो गयी. वही प्रदीप पाल बाल बाल बच गए. इस धटना में लगभग 50 हजार की छति बताई जारही है.

Latest News

जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन, टैंकर से जलापूर्ति की मांग Garhwa