युवक ने तेंदुआ का डटकर किया मुकाबला, बची जान tenduwa

लातेहार : युवक ने तेंदुआ का डटकर किया मुकाबला, बची जान
सोनू कुमार/बरवाडीह
Latehar : छिपादोहर वन क्षेत्र के लात पंचायत के हरहे ग्राम में तेंदुआ के हमले में एक युवक त्रिलोकी सिंह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम त्रिलोकी सिंह गाय चराने के लिए गांव के जंगल में गया था. इसी दौरान एक तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया. तेंदुआ के हमले के दौरान उसने हिम्मत दिखाई और काफी देर तक वह तेंदुआ से जूझता रहा, उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के अन्य चरवाहे वहां जमा हो गये. लोगों की भीड़ देखकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया और उसकी जान बच गई. परिजनों ने त्रिलोकी सिंह का गांव के ही प्राथमिक उपचार केंद्र में इलाज कराया. घटना की जानकारी मिलने पर जिप सदस्य कन्हाई सिंह अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अपने नीजि वाहन से उसे छिपादोहर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. बुधवार को उसे वहां से मेदिनीनगर पीएमसीएस रेफर कर दिया गया. घायल के मामा प्यारे सिंह ने बताया कि त्रिलोकी सिंह के पिता नहीं हैं. वह काफी गरीब है. उसे अब तक किसी प्रकार का कोई मुआवजा नहीं मिला है.

Latest News

जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन, टैंकर से जलापूर्ति की मांग Garhwa