ढबरिया शिव स्थान के जमीन का किया गया सीमांकन shiv sthan

ढबरिया शिव स्थान के जमीन का किया गया सीमांकन
फोटो : मापी के समय उपस्थित सीओ तथा अन्य। 
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी : अंचल कार्यालय कांडी के पड़ोस में स्थित ढबरिया गांव के शिव स्थान के अतिक्रमित जमीन की शनिवार को अंचल अमीन के द्वारा मापी कर सीमांकन कर दिया गया। इस मौके पर कांडी अंचल के अंचल पदाधिकारी अजय कुमार दास भी सशस्त्र बल के साथ उपस्थित थे। मापी करके शिव स्थान की जमीन निकाली गई।  कांडी अंचल के कांडी पंचायत अंतर्गत ढबरिया गांव स्थित शिव स्थान के जमीन की अंचल अमीन अमलेश कुमार यादव के द्वारा अंचल निरीक्षक जगन्नाथ मांझी के साथ मापी करते हुए भूखंड का सीमांकन कर दिया गया। इस दौरान अंचल पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। मालूम हो कि ग्रामीणों ने 21 फरवरी 2023 को शिव स्थान की अतिक्रमण की गई भूमि की मापी के लिए अंचल पदाधिकारी को आवेदन दिया था। उस आवेदन के आलोक में 17 जून 2023 को उक्त भूखंड की मापी की गई। मालूम हो कि खाता नंबर 155 एवं प्लॉट नंबर 366 में शिव स्थान के नाम से तीन डिसमिल गैरमजरूआ आम जमीन खतियान में वर्णित है। लेकिन इस जमीन के एक भाग पर ग्रामवासी फखरुद्दीन अंसारी पिता गफूर अंसारी के द्वारा अतिक्रमण करते हुए एक तरफ झोपड़ी लगाई गई थी और बगल में ईंट आदि निर्माण सामग्री रख दी गई थी। इस बाबत ग्रामीणों ने कई बार फखरुद्दीन को ताकीद करते हुए उस स्थान से सभी सामग्री एवं झोंपड़ी हटा लेने की बात कही। लेकिन उसे बार-बार अनसूना किया जाता रहा। अंत में शांतिपूर्वक मामले के निपटारा को लेकर अंचल कार्यालय में सरकारी अमीन से मापी की दरखास्त की गई। जमीन की मापी करके एक तरफ से 50 कड़ी एवं दूसरी तरफ से 60 कड़ी जमीन नक्शा के अनुसार अंचल अमीन के द्वारा निकाल कर सीमांकन कर दिया गया। जो तीन डिसमिल होता है। मापी के बाद उपस्थित ग्रामीणों से हस्ताक्षर कराया गया। इस मौके पर उक्त लोगों के अलावे कांडी पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद, अंजू देवी, कृष्णा राम, प्रदीप कुमार मेहता, मुरली मेहता, अजय राम, सुखू राम, रामबरन, रघुनी रजवार, रामचंद्र चौधरी, अरविंद मेहता, पिंटू कुमार, अनुज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम लाल श्रीवास्तव, मुख देव राम,  बबलू कुमार, प्रमोद कुमार, अर्जुन कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, लालबाबू कुमार, रविंद्र कुमार, चितरंजन कुमार, फखरुद्दीन अंसारी, नसीम अंसारी, कयामुद्दीन अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa