माँ शायरी भवती मंदिर के छत की ढलाई का कार्य हुआ
केतार प्रखण्ड: पाचाडूमर गांव स्थित मां शायरी भगवती मंदिर के छत की ढलाई का कार्य हुआ मंगलवार को आरम्भ।भगवती मंदिर के छत की धलाई में ग्राम के सैकड़ो लोगो ने शारीरिक सहयोग से बढ़चढ़ कर भाग लिया,उप सचिव मुरारी प्रसाद ने बताया कि माँ शायरी मंदिर के मुख्य मंदिर जो पुराना था उसे निचे से तोड़कर पूर्ण रूप से नए आकर देते हुए मंदिर तैयार किया जा रहा है। इस कार्य मे ग्राम के सभी लोग तन मन व धन से सहयोग कर रहे है। माँ शायरी की आस्था की यह प्रतीक है कि समिति के द्वारा कार्य आरम्भ किया गया और इधर माँ शायरी से आस्था रखने वाले ।महिलाएं औऱ पुरुषों ने अधिक से अधिक आर्थिक व शारिरिक रूप से सहयोग किया आने वाले कुछ ही दिनों में माँ शायरी के भव्य मंदिर बन कर जब तैयार होगा देखने मे अद्भुत नजारा होगा।मंदिर ढलीई कार्यक्रम में अध्यक्ष श्याम सुदंर बैठा,उपाध्यक्ष प्रद्युम्न प्रसाद,सचिव शशिभूषण प्रसाद,सुरेंद्र प्रसाद,उदय प्रसाद,राहुल कुमार,रामकुमार वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।