झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद latehar

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद

सोनू कुमार/लातेहार
लातेहार : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल यानी आठ जून को लातेहार आयेंगे। सर्वप्रथम वे लातेहार परिसदन में आयोजित मुआवजा वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद सदर प्रखंड के उदयपुरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय व मतनाग गांव में जनता के साथ सीधा संवाद करेंगे। राज्यपाल तीनों कार्यक्रमों में अलग-अलग समय में शिरकत करेंगे।लातेहार सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से जारी सूचना में बताया गया है कि कल आठ जून को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का लातेहार जिले में आगमन हो रहा है। आठ जून को लातेहार जिले में उनका भ्रमण कार्यक्रम इस प्रकार है।11:00 बजे पूर्वाह्न को परिसदन लातेहार में मुआवजा वितरण कार्यक्रम
11:40 बजे पूर्वाह्न उदयपुरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में जनता के साथ संवाद कार्यक्रम
2:40 बजे ग्राम मतनाग में जनता के साथ संवाद कार्यक्रम

इन कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद वे पलामू के लिए रवाना हो जायेंगे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa