उपायुक्त ने अनुकम्पा के आधार पर आश्रित को सौंपा नियुक्ति पत्र।
स्व० चन्द्रिका राम मृत प्रधान सहायक, प्रखण्ड कार्यालय, भवनाथपुर के आश्रित पुत्र रोहन राज को आज अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया। समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में उपायुक्त शेखर जमुआर ने मृत प्रधान सहायक, प्रखण्ड कार्यालय, भवनाथपुर के आश्रित पुत्र रोहन राज को नियुक्ति पत्र सौंपा एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मेहनत, लगन एवं निष्ठापूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करने हेतु शुभकामनाएं दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से स्थापना उप समाहर्ता अरुण उंराव उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सरकारी सेवक स्व० चन्द्रिका राम की मृत्यु 17 जनवरी 2019 को हो गई थी। वह प्रधान सहायक के रूप प्रखण्ड कार्यालय, भवनाथपुर में पदस्थापित थे। मृत्यु के पश्चात उनके आश्रित पुत्र रोहन राज का प्रस्ताव विहित प्रपत्र में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, भवनाथपुर के कार्यालय से प्राप्त हुआ। जिसके पश्चात कागजातों की जाँच समिति द्वारा की गई और विभागीय परिपत्रों के आलोक में आवेदक का विहित प्रपत्र में प्राप्त आवेदन एवं कागजात सही पाए गए। इनकी शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट है। शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप रोहन राज को गढ़वा समाहरणालय संवर्ग के अंतर्गत निम्नवर्गीय लिपिक (वर्ग 03) के रिक्त पद पर नियुक्त किया गया।