भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर;सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 9 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।
भवनाथपुर:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भवनाथपुर नगरी द्वारा सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के तहत योगिक क्रियाएं, सूर्य नमस्कार सहित विविध क्रियाओं का योगाभ्यास कराया गया। इनमें प्रमुख रूप से आसनों में ताड़ासन, अर्ध कटिचक्रासन, हलासन, पद्मासन, भुजंगासन, वहीं प्राणायाम में भ्रामरी प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, भरस्त्रीका प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, शारीरिक व सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास कराया गया। योग गाइड श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को योग करने के नियम व उससे होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संबोधन में मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश कुमार दूबे (एक्स नेवी ऑफिसर ) द्वारा दैनिक जीवन में योगिक क्रियाओं को नियमित रूप से करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जीवन को सशक्त बनाने के लिए प्रतिदिन प्राणायाम व योगासन करने का मार्गदर्शन दिया। इस मौके पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के योग गाइड श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह शिक्षकों व छात्रों को प्रतिदिन योग क्रियाओं को अपनाने के लिए संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के समिति सदस्य श्री श्रीराम सिंह द्वारा किया गया । इस मौके पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर आदर्श सिंह जी , संतोष कुमार, बाबूलाल मीना, शैलेश, सुधीर, विद्यालय के सचिव श्री अरविंद प्रताप सिंह सेंगर जी,विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ब्रजेश कुमार सिंह ,सभी शिक्षक, कर्मचारी बंधु भगनी और विद्यार्थी उपस्थित थे।