पत्रकार रविकांत चंद्रवंशी के 9 वर्षीय बेटी की आकस्मिक निधन मंगलवार की सुबह 9 बजे हो गई
केतार प्रखण्ड : मुकुंदपुर निवासी पत्रकार रविकांत चंद्रवंशी के 9 वर्षीय बेटी दिव्यांशु कुमारी की आकस्मिक निधन मंगलवार की सुबह 9 बजे हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसाहर रविकांत चंद्रवंशी की बेटी जन्म से ही दिव्यांग थी और वह कुछ नही बोल पाती थी जिसका इलाज कई जगहों पर करवाया गया पर कोई सुधार नही हुआ था। पिछले कुछ दिनों से वह बीमार चल रही थी। घटना की जानकरी मिलने पर जेजेए प्रखण्ड इकाई केतार के पत्रकारों ने उनके घर पहुँच पर शोक व्यक्त किया एवं रविकांत चंद्रवशी को संतनावना देते हुए साहस बढ़ाया। इस मौके पर अध्यक्ष विकास सिंह,कोषाध्यक्ष गोखुल कुमार,सूरज चंद्रवशी,अंगत कुमार,बिट्टू सिंह,प्रुरुषोतम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।